Satna News: पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, 46 लाख के वाहन और मवेशी जब्त

पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, 46 लाख के वाहन और मवेशी जब्त
एक आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Satna News: सभापुर पुलिस ने पशु तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर 40 भैंस-पड़ा समेत मिनी ट्रक, पिकअप और एक स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त वाहन और मवेशियों की कुल कीमत 46 लाख 20 हजार रुपए निकाली गई है।

टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि रविवार की रात को बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर गुढ़वा के पास अवैध रूप से मवेशियों को मालवाहक वाहनों में लादकर यूपी ले जाने वाले गिरोह की मौजूदगी की खबर लगी, जिस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई, तो ट्रक क्रमांक यूपी 70 क्यूटी 9062, पिकअप क्रमांक एमपी 19 जेडएम 6583 और स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 17 सीबी 4826 खड़ी मिलीं। पिकअप और ट्रक में 17 भैंस-पड़ा लोड पाए गए, तो वहीं ट्रक के पास 20 भैंस-पड़ा अलग-अलग खूंटे में बंधे मिले।

रीवा के सेमरिया का रहने वाला है मुख्य आरोपी

कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक राजेश पुत्र टुन्नीलाल सोनकर 22 वर्ष, निवासी राजापुर, जिला चित्रकूट (यूपी) को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में मवेशियों और वाहनों का संबंध रीवा जिले के सेमरिया निवासी शेरू खान से होना बताया, जो कि पुलिस की जीप देखकर अपने कई गुर्गों को लेकर अंधेरे की आड़ में भाग निकला था।

ऐसे में 46 लाख 20 हजार कीमत के वाहन और मवेशी जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130/177(1) एवं 3/181 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है। मवेशियों को नयागांव की गोशाला में रखवाया गया है, तो वहीं वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है।

Created On :   18 Nov 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story