- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 56 हजार की शराब से लोड कार जब्त,...
Satna News: 56 हजार की शराब से लोड कार जब्त, आरोपी बंदी

Satna News: नागौद पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार शाम को जसो रोड पर घेराबंदी कर कार क्रमांक यूपी 14 बीजे 7046 को रोकने के बाद तलाशी ली गई तो 12 कार्टून में 108 लीटर (600 पाव) अवैध शराब लोड मिली, जिसकी कीमत 56 हजार 5 सौ रुपए निकाली गई।
तब कार चला रहे आरोपी हरीश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह परिहार 29 वर्ष, निवासी मढ़ीकला, थाना नागौद, से शराब के संबंध में पूछताछ की गई तो वह खरीदी-बिक्री और परिवहन के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर तस्करी में प्रयुक्त 3 लाख की कार को भी जब्त किया गया। आरोपी हरीश को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   19 Nov 2025 2:24 PM IST












