Satna News: स्पेशल डीजी ने किया ई-कोर्ट का उद्घाटन, केन्द्रीय जेल का किया निरीक्षण

स्पेशल डीजी ने किया ई-कोर्ट का उद्घाटन, केन्द्रीय जेल का किया निरीक्षण
बंदियों के खानपान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।

Satna News: स्पेशल जेल डीजी अखेतो सेमा बीते दिन केन्द्रीय जेल के औचक निरीक्षण पर सतना पहुंचे, जहां उन्होंने जेल झूलाघर, मुलाकात कक्ष, निर्माणाधीन नवीन महिला वार्ड, अनुसुइया वार्ड, मूर्तिकला प्रशिक्षण केन्द्र, भंडार गृह, हॉस्पिटल, कारखाना, पाकशाला के साथ स्थापना, लेखा, वारंट, तकनीकी शाखा और कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बंदियों के खानपान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। भ्रमण के पश्चात स्पेशल जेल डीजी ने ई-कोर्ट का शुभारंभ किया। इस व्यवस्था के तहत अब बंदियों को सुनवाई के लिए बार-बार कोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंदी न्यायालयीन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इससे पुलिस गार्ड पर निर्भरता भी कम होगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा, उप जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनवीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी, जेल चिकित्सक डॉ. अंशुमान शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पांडेय, फिरोजा खातून, अनिल प्रताप सिंह, जेलकर्मी बिन्दु मिश्रा और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Created On :   20 Nov 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story