Satna News: 4 दिन से लापता 3 सगे भाइयों को पुलिस ने भरौली से खोज निकाला

4 दिन से लापता 3 सगे भाइयों को पुलिस ने भरौली से खोज निकाला
तीन दिन तक तलाश में नाकाम रहने के बाद पुलिस के पास पहुंचे थे परिजन

Satna News: मैहर जिले के नादन-देहात थाना क्षेत्र से 4 दिन पहले गायब हुए तीन सगे भाइयों को पुलिस टीम ने अमदरा क्षेत्र से खोज निकाला और माता-पिता के सुपुर्द कर दिया, जिससे उनके बदहवास चेहरों पर मुस्कान लौट आई। टीआई रेनू मिश्रा ने बताया कि जमताल निवासी एक दम्पति के 12, 11 और 8 वर्ष के तीन बेटे 16 नवम्बर की शाम को डाट-फटकार से नाराज होकर बिना बताए घर से चले गए। अंधेरा होने तक जब बच्चे नहीं लौटे तो परेशान माता-पिता खोजबीन में जुट गए, लेकिन तीनों का पता नहीं चला।

चौथे दिन पहुंचे थाने

अगले दो दिन भी घर वाले ही अपने स्तर पर तलाश करते रहे, मगर जब बच्चे नहीं मिले तो बुधवार दोपहर को फरियाद लेकर देहात थाने पहुंच गए। उनकी शिकायत सुनते ही थाना प्रभारी ने फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और एक टीम बनाकर सर्चिंग प्रारंभ कर दी। गनीमत यह रही कि घर से निकलते समय 12 वर्षीय बड़े लडक़े ने पिता का फोन भी उठा लिया था, जिस पर साइबर सेल के जरिए उसकी लोकेशन निकाली गई, जो अमदरा थाना क्षेत्र के भरौली इलाके में मिली।

खिल उठे माता-पिता के चेहरे

ऐसे में लोकल पुलिस बल का भी सहयोग लेकर खोजबीन कर शिकायत मिलने के दो घंटे के भीतर तीनों बच्चों को दस्तयाब कर लिया गया। उन्हें थाने लाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के प्रयासों से बच्चों की सकुशल घर वापसी पर प्रसन्न माता-पिता ने खुले दिल से आभार जताया और खुशी-खुशी घर लौट गए। वहीं घर से निकलने के बाद जगह-जगह भटक रहे बच्चों के भी जान में जान आ गई।

Created On :   20 Nov 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story