- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अपहरण-दुष्कर्म के 3 आरोपी गिरफ्तार,...
Satna News: अपहरण-दुष्कर्म के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Satna News: अपहरण- दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के 3 प्रकरणों में दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एक मामले में नाबालिग की खोजबीन और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इन कार्रवाईयों में पुलिस टीम के साथ सतना और मैहर जिलों की साइबर यूनिट ने भी अहम भूमिका निभाई।
केस-1
अमरपाटन टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि बीते 14 नवंबर को थाना क्षेत्र से एक नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। लगभग एक सप्ताह की खोजबीन के बाद नाबालिग को खोज निकाला गया, जिसने न्यायालय के सामने दिए बयान में आरोपी नमन कुमार उर्फ अनुज पुत्र स्वर्गीय सोमनाथ साकेत 19 वर्ष, निवासी बजवाही, के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का खुलासा किया। तब प्रकरण में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की गई, जिसे तकरीबन एक माह की तलाश के बाद मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
केस-2
अमरपाटन थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली लडक़ी ने कुछ दिन पहले दोस्ती करने के बाद आरोपी प्रकाश सिंह तिवारी पुत्र राजेश्वर सिंह तिवारी 18 वर्ष, निवासी कोलुहा, थाना रामपुर बाघेालन, के द्वारा बहला-फुसलाकर दैहिक शोषण करने और मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने की शिकायत बीते 17 नवंबर को लिखित रूप से दर्ज कराई। तब जांच-पड़ताल कर बीएनएस की धारा 62(2)(एम) और 67(ए) आईटी एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, जिसे 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे मैहर जेल भेज दिया गया।
केस-3
सिंहपुर थाना क्षेत्र से लगभग 40 दिन पहले लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद हरियाणा के नूह कस्बे से खोज निकालने के साथ उसे अगवा करने के आरोपी संतकुमार पुत्र सुखलाल चौधरी 21 वर्ष, निवासी खुटकहा, को भी पकड़ लिया था। सतना लौटकर कोर्ट में बयान के दौरान नाबालिग ने आरोपी पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बंधक बनाकर रेप करने का खुलासा किया, जिस पर धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी संतकुमार को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
Created On :   20 Nov 2025 1:30 PM IST












