- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीलबाजी के चक्कर में अपने ही हाथ पर...
Satna News: रीलबाजी के चक्कर में अपने ही हाथ पर गोली मार लेने का आरोपी बंदी

Satna News: रील बनाने के चक्कर में अपने ही हाथ पर गोली मार लेने के बाद विरोधी को फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपी को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं, जबकि 2 फरार चल रहे हैं।
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते 14 नवंबर की शाम को समीर पुत्र शरीफ सौदागर 22 वर्ष, निवासी पवई, जिला पन्ना, हाल पुरानी कोतवाली के पास नागौद, को हाथ में गोली लगने पर सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां उसने 5 महीने की रंजिश को लेकर आरोपी निशांत और उसके दो साथियों के द्वारा फायर करने की बात कही गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। तब पता चला कि निशांत पिछले कई महीनों से पुणे में रह रहा है। ऐसे में बारीकी से पड़ताल आगे बढ़ाई गई तो आरोपी समीर का फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
नशाखोरी के बाद हुई घटना
घटना दिनांक को वह अपने दोस्त राजाबाबू ताम्रकार, हिमांशु यादव, संजय बेल्दार, प्रदीप प्रजापति और दिल्लू मुसलमान के साथ नशाखोरी करने के बाद कार में घूम रहा था, इसी दौरान रील बनाने के लिए उसने एक हाथ में लोडेड कट्टा थाम लिया, मगर तभी अचानक ट्रिगर दबने से अचानक गोली चल गई, जो उसके बाएं हाथ में जा लगी।
फायर होने के बाद आरोपी और उसके साथियों ने खुद को बचाने और विरोधी को फंसाने के लिए झूठी कहानी बना ली। इस मामले में हिमांशु, संजय और प्रदीप को दो दिन पहले पकड़ लिया गया था, जबकि समीर सौदागर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं।
Created On :   21 Nov 2025 1:33 PM IST












