Satna News: कार से युवक को रौंदने की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कार से युवक को रौंदने की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Satna News: होटल में मामूली वाद-विवाद के चलते युवक पर कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात को किराना व्यापारी राहुल उर्फ विक्की पुत्र रमेश सिंह, निवासी आदर्श नगर-हवाई पट्टी, अपने दोस्त शुभम और शुभांशु ताम्रकार के साथ मेघदूत होटल में खाना खाने आया था, जहां आरोपी मोहम्मद अतीक उर्फ बूचा पुत्र मोहम्मद मुस्ताक खान 30 वर्ष, निवासी नजीराबाद और उसका साथी शेरू से विवाद हो गया, तब दोनों ने जान से मारने की धमकी दे डाली और वहां से चले गए।

कुछ देर बाद जब राहुल उर्फ विक्की खाना खाकर होटल से बाहर निकला, तभी अतीक ने हत्या के इरादे से कार को तेज रफ्तार में दौड़ाकर उसे टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

आरोपी के साथ कार भी जब्त

इस घटना की रिपोर्ट मिलने पर हत्या की कोशिश का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई और गुरुवार की सुबह मुख्य आरोपी अतीक उर्फ बूचा को पकड़ लिया गया, उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 12 लाख की कार को भी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई दशरथ सिंह, आरक्षक उपेश पाठक और सुभाष पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   21 Nov 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story