- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाइवे पर दंपति से लूट का खुलासा,...
Satna News: हाइवे पर दंपति से लूट का खुलासा, रीवा के 3 आरोपी बंदी

Satna News: मैहर जिले की अमदरा पुलिस ने हाइवे पर पति के साथ जा रही महिला का पर्स छीनने वाले रीवा जिले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि बीते 9 नवंबर को चंदा त्रिपाठी 55 वर्ष, निवासी झंड, थाना रामपुर बाघेलान, अपने पति उमेश त्रिपाठी के साथ बाइक पर बैठकर शाहनगर जा रहीं थीं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और कटनी की तरफ भाग गए। तब दंपति ने थाने जाकर लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।
एक-एक कर गिरफ्त में आए आरोपी
इसी बीच मुखबिर से मिले सुराग पर आरोपी नवल किशोर पुत्र रामफल साहू 25 वर्ष, निवासी झांझर, थाना रायपुर कर्चुलियान, जिला रीवा, को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अंकित देव पुत्र अशोक देव साकेत 21 वर्ष, निवासी रेरूआ पुरवा, थाना सोहागी और आजाद पुत्र शोभनाथ कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी लालपा टोला, थाना बिछिया, जिला रीवा, के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म कबूल कर लिया। तब उसके बयान पर अंकित और आजाद को भी पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, मोबाइल और नकदी समेत 1 लाख 84 हजार का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम अब तीनों युवकों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।
Created On :   25 Nov 2025 6:30 PM IST












