Satna News: सतना के युवक के क्रेडिट कार्ड से कोलकाता में हो गई फोन की खरीदी

सतना के युवक के क्रेडिट कार्ड से कोलकाता में हो गई फोन की खरीदी
30 हजार गंवाने के बाद शिकायत लेकर घूम रहा पीड़ित

Satna News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरगंज निवासी बालगोविंद पुत्र गिरजा प्रसाद कुशवाहा के क्रेडिट कार्ड से पश्चिम बंगाल के कोलकाता पूर्व शहर में 30 हजार के मोबाइल फोन की खरीदी हो गई। यह बात सामने आते ही पीडि़त के होश उड़ गए, तो उसने फौरन पुलिस से शिकायत कर फ्रॉड से बचाने की गुहार लगा दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालगोविंद कुशवाहा ने एसबीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। बीते 6 नवंबर की शाम को उसके मोबाइल पर फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट ने फोन कर जाविद खान के नाम पर खरीदे गए 30 हजार 247 रुपए के नए मोबाइल फोन की डिलीवरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके होश उड़ गए। उसने किसी प्रकार के ऑनलाइन आर्डर से इंकार कर दिया। इसके बावजूद एजेंट की तरफ से उसी दिन फोन जाविद खान के पते पर पहुंचा दिया गया।

दर्ज कराई शिकायत, मगर नहीं मिली मदद

तब पीडि़त ने अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक किया तो पैसे कटने की बात पता चली। इस बात से परेशान पीडि़त ने तुरंत एसबीआई क्रेडिट कार्ड के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई तो फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर को भी सूचित किया, जहां से कार्रवाई शुरू करने और 16 नवंबर तक जवाब की प्रतिक्षा करने की बात कही गई। यह समय-सीमा भी बीत चुकी है, मगर अब तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

साइबर सेल ने शुरू की जांच

पीडि़त ने 8 नवंबर को फ्रॉड की शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद आवेदन को साइबर सेल के पास भेज दिया गया, जहां से जांच किए जाने की बात तो कही गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। प्राथमिक रूप से क्रेडिट कार्ड को हैक कर ऑनलाइन खरीदी किए जाने की बात सामने आई है। यह पहला मामला नहीं है जब साइबर ठगों ने क्रेडिट या डेबिट कार्ड हैक कर खाताधारक से रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है। पूर्व में भी ऐसे कई प्रकरण सामने आ चुके हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बैठे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं।

Created On :   25 Nov 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story