Satna News: बंधक बनाकर युवक से मारपीट पर 3 गिरफ्तार

बंधक बनाकर युवक से मारपीट पर 3 गिरफ्तार
नजीराबाद में रविवार की रात को जमकर हुआ था बवाल

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद में मामूली विवाद पर घर के अंदर बंद कर युवक के साथ जमकर मारपीट करने पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, तो वहीं दो फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पुराने किसी विवाद के चलते इमरान अहमद पुत्र स्व. डॉ. इकबाल अहमद, निवासी नजीराबाद, को आरोपी कादिर पुत्र आबिद हुसैन 43 वर्ष, निवासी नजीराबाद, ने अपने 4 सहयोगियों लियाकत पुत्र मोजली शाह 56 वर्ष, निवासी ब्यौहारी, जिला शहडोल, धनराज पुत्र राज तिवारी 30 वर्ष, निवासी मनकहरी, जिला रीवा, मोहम्मद सगीर और आसिफ, के साथ मिलकर रविवार की रात को नजीराबाद इलाके से ही अगवा कर लिया और कार में बैठाकर घर ले गया, जहां अंदर बंद कर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई।

रातभर चली धरपकड़

यह बात पता चलते ही पीड़ित के परिजनों ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी, तो रात करीब 12 बजे कोतवाली की टीम फौरन मौके पर पहुंची और इमरान को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाते हुए हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। हालत में सुधार होते ही पीडि़त के बयान पर बीएनएस की धारा 140(1), 126(2), 109(1) और 3(5) के तहत कायमी कर देर रात को ही आरोपी कादिर हुसैन, लियाकत शाह और धनराज तिवारी को पकड़ लिया गया, जिन्हें सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

2 आरोपियों की तलाश जारी

इस घटनाक्रम में शामिल 2 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। गौरतलब है कि युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर उसके परिजन और साथी बड़ी संख्या में आरोपी के घर के बाहर एकत्र हो गए और काफी देर तक पत्थरबाजी करने के साथ बाहर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया, जिससे बात ज्यादा नहीं बिगड़ी।

Created On :   25 Nov 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story