Satna News: बस ने स्कूटी सवार छात्राओं को पीछे से मारी ठोकर

बस ने स्कूटी सवार छात्राओं को पीछे से मारी ठोकर
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी तमाशा देखते रहे और डंके की चोट पर ड्राइवर बस समेत मौके से भाग निकला।

Satna News: शहर के सबसे व्यस्ततम सर्किट हाउस चौक के पास मंगलवार की दोपहर नागौद से आ रही एक तेज रफ्तार बस नंबर एमपी 19 पी-1992 के बेलगाम ड्राइवर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को पीछे से इतनी तेज ठोकर मारी कि एक छात्रा सोनम यादव (21) उछल कर दूर जा गिरी और एक अन्य रागिनी कुशवाहा इसी बस के अगले पहिए की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी तमाशा देखते रहे और डंके की चोट पर ड्राइवर बस समेत मौके से भाग निकला।

गनीमत थी कि सर्किट हाउस चौक पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र शुक्ला तत्काल ऑटो से दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल के मेडिकल आफीसर डॉ.अखिलेश पटेल ने बताया कि रागिनी कुशवाहा के पैर में गहरा घाव लगने के कारण अंदर से 15 और बाहर से 16 टांके लगाए गए हैं। एक अन्य छात्रा सोनम को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,जबकि गंभीर स्थिति के कारण रागिनी के परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले गए हैं।

Created On :   26 Nov 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story