Satna News: तीन दिन से लापता बालक की कुएं में मिली लाश

तीन दिन से लापता बालक की कुएं में मिली लाश
घटनास्थल की जांच-पड़ताल के लिए वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह को भी मौके पर बुलाया गया

Satna News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधीग्राम-रामपुर चौरासी से शादी-समारोह के दौरान लापता हुए बालक की लाश चौथे दिन गांव के ही एक कुएं से बरामद हो गई, जिसके बाद परिजनों ने करीबी रिश्तेदारों पर ही पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजन उर्फ नन्हे पुत्र अरुण वर्मा (11) निवासी बारीखुर्द, हाल घूरडांग, थाना कोलगवां, पिछले काफी समय से परिवार के साथ मुंबई में निवासरत था।

11 नवंबर को नानी के निधन पर माता-पिता के साथ सतना लौटा और 22 नवंबर को गांधीग्राम में रहने वाली मौसी आशा पति रामप्रसाद के बेटे कमलेन्द्र की शादी में शामिल होने चला गया। इसी दिन रात करीब 8 बजे बारात रवाना होते समय बालक कहीं नहीं दिखा तो पिता समेत परिजन तलाश में जुट गए, लेकिन राजन का पता नहीं चला। ऐसे में अगले दिन थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी, तो पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर लिया।

तब मचा हडकंप

बालक की तलाश के बीच मंगलवार की सुबह तब हडक़ंप मच गया, जब गांधीग्राम में मौसी के घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित सरकारी कुएं के पानी में राजन की लाश उतराती मिली। इस खबर पर परिजन समेत पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। इसी के साथ घटनास्थल की जांच-पड़ताल के लिए वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बारीकी से मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए।

मृतक के पिता ने साले पर लगाया आरोप

वहीं बेटे की लाश मिलने पर अरुण वर्मा ने हत्या का आरोप अपने साले पर लगाते हुए पुलिस को बताया कि हाल ही में सास की मौत के बाद उनके साले ने गहने और पैसे गायब कर दिए थे, जिसकी नामजद शिकायत कोलगवां थाने में की गई थी। इस बात से साला भड़क गया और गाली-गलौज कर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दिया था। इस घटनाक्रम की रिपोर्ट भी थाने में उसके द्वारा की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसी रंजिश के चलते हत्या का संदेह मृतक के पिता और परिजनों की तरफ से जताया गया है। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Created On :   26 Nov 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story