Satna News: मैहर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में रफ्तार का कहर

मैहर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में रफ्तार का कहर
चार सडक़ हादसों में 3 की मौत, 2 घायल

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 4 सडक़ हादसों में नाबालिग समेत 3 की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

केस-1

मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत परसवाही में ट्रैक्टर से अलग होकर पुलिया से नीचे गिरे थ्रेशर में दबने से मजदूर की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि संजय पुत्र रामाश्रय साकेत 25 वर्ष, निवासी परसवाही, गुरुवार की सुबह अपने ही गांव के ड्राइवर रामबली पटेल के साथ ट्रैक्टर में थ्रेशर मशीन को जोडक़र गांव ले जा रहा था। वह ट्रैक्टर के बजाय थ्रेशर मशीन के ऊपर ही बैठ गया था। तकरीबन 11 बजे हाइवे पर आए मोड़ में ड्राइवर ने एकदम से ट्रैक्टर को घुमा दिया, जिससे जोर का झटका लगने के कारण थ्रेशर मशीन अलग होकर पुलिया से नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में आने से संजय की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी भीड़भाड़ लग गई थी, मगर खबर लगते ही परसवाही पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की जांच प्रारंभ कर दी।

केस-2

नादन-देहात थाना अंतर्गत रिगरा पेट्रोल पम्प के पास कार की ठोकर लगने से बालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक संदीप पुत्र अच्छेलाल रावत 14 वर्ष, निवासी कंचनपुर गुरुवार की दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडई 8587 से कहीं जा रहा था। तभी पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नाबालिग उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराने के साथ कार को भी जब्त कर लिया है।

केस-3

मैहर कोतवाली क्षेत्र में स्टेट हाइवे 11 पर सोनवारी के पास कार क्रमांक सीजी 04 एनडी 8922 तेजी जा रही थी, तभी सामने से आए किसी वाहन को रास्ता देने के लिए ड्राइवर ने कार सडक़ से नीचे उतारी, मगर दोबारा रोड पर आते समय नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया, जिसमें सूर्यभान सिंह 32 वर्ष और राधाकृष्ण सिंह 33 वर्ष सवार थे। दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

केस-4

मैहर कोतवाली क्षेत्र में ही गुरुवार शाम को तकरीबन साढ़े 6 बजे मछली फार्म के पास पोंड़ी में पीछे से आई तेज रफ्तार मोटर साइकिल की ठोकर लगने से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजी 5608 पर सवार धीरेन्द्र पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल 42 वर्ष, निवासी भरेवा, थाना बदेरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह खबर लगने पर एफआरबी स्टॉफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और पीडि़त को आनन-फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया, मगर कुछ देर तक चले उपचार के बाद उसकी सांसें थम गईं। तब मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया गया। युवक सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी करता था।

Created On :   28 Nov 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story