- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टाल में लकड़ी गिरने से घायल मजदूर...
Satna News: टाल में लकड़ी गिरने से घायल मजदूर की रीवा में मौत

Satna News: लकड़ी की टाल में काम करते समय घायल हुए श्रमिक की उपचार के दौरान रीवा में मौत हो गई, जिसके बाद शव लेकर सतना पहुंचे परिजनों ने कोटर-सेमरिया रोड पर जाम लगा दिया। ऐसे में कोलगवां पुलिस को स्थिति संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि लल्लू पुत्र रामदीन कोल 40 वर्ष, निवासी सिद्धार्थनगर, बीते काफी समय से वार्ड 8 में संचालित रिंकू टाल में काम कर रहा था। बीते 24 नवम्बर को काम के दौरान भारी-भरकम लकड़ी का पोल उसके ऊपर गिर गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर टाल पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह लल्लू की सांसें थम गईं, जिस पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सड़क पर रख दी लाश
रीवा से शाम करीब 5 बजे शव लेकर सतना पहुंचे परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर संताषी माता मंदिर के पास जाम लगा दिया। यह सूचना मिलने पर सीएसपी डीपी सिंह चौहान, टीआई सुदीप सोनी समेत तहसीलदार और भारी पुलिसबल आनन-फानन मौके पर पहुंचकर समझाइश देने में जुट गया। लगभग डेढ़ घंटे की जद्दोजहद और टाल मालिक मंटू अग्रवाल की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार की तत्कालिक मदद प्रदान करने के बाद परिजनों ने धरना खत्म कर दिया, लेकिन इस चक्कर में सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। बताया गया है कि मृतक के परिवार में पत्नी नीता कोल, 20 वर्षीय बेटी देवकी और 18 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी।
Created On :   28 Nov 2025 1:54 PM IST












