Satna News: डीआईजी ने एसपी ऑफिस के शाखा प्रभारियों को दिए रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश

डीआईजी ने एसपी ऑफिस के शाखा प्रभारियों को दिए रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश
इस दौरान एसपी हंसराज सिंह, एएसपी प्रेमलाल कुर्वे, आरआई देविका सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Satna News: रीवा रेंज के डीआईजी हेमंत चौहान ने वार्षिक निरीक्षण के दूसरे चरण में गुुरुवार की शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। इसके बाद श्री चौहान ने सलामी देने वाली टुकड़ी के टर्नआउट का बारीकी से मुआयना किया तो सभागार में सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली। उक्त मीटिंग में डीआईजी ने रिकार्डों का परीक्षण कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी लेकर जरूरी दस्तावेजों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी हंसराज सिंह, एएसपी प्रेमलाल कुर्वे, आरआई देविका सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएसपी ऑफिस, कोतवाली और रामपुर थाने भी पहुंचे

मीटिंग के बाद एसपी ऑफिस में डीआईजी हेमंत चौहान ने नगर पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह चौहान के कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और दस्तावेजों का जायजा लेकर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल की, तो वहीं कोतवाली का भ्रमण कर मर्ग, अपराध, रोजनामचा, सीसीटीएनएस, सीएम हेल्पलाइन समेत सभी उपलब्ध रिकार्ड का मुआयना कर थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी और अधिनस्थ स्टॉफ से रू-ब-रू होकर विभिन्न मामलों पर चर्चा की। वार्षिक निरीक्षण के अंतिम कड़ी में डीएसपी हेडक्वार्टर अनुभाग के अंतर्गत रामपुर बाघेलान थाने पहुंचे डीआईजी श्री चौहान ने थाना परिसर का जायजा लेते हुए सभी जरूरी रिकार्ड देखे तो टीआई संदीप चतुर्वेदी और उनके सहयोगी स्टॉफ से संवाद भी किया।

Created On :   28 Nov 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story