Satna News: कोर्ट के आदेश पर 5 श्रमिकों को मिली उपादान राशि

कोर्ट के आदेश पर 5 श्रमिकों को मिली उपादान राशि
भुगतान किए जाने के आदेश के खिलाफ विभाग ने भोपाल कोर्ट में अपील पेश किया था

Satna News: विद्युत यांत्रिकी भारी मशीनरी संभाग सागर के क्षेत्रीय (जिला) कर्मशाला एवं स्टोर उपसंभाग में पदस्थ 5 कर्मचारियों को कोर्ट के आदेश के बाद सहायक श्रमायुक्त ने उपादान राशि का चेक प्रदान किया है। श्रमिकों के अधिवक्ता राजपाल शर्मा ने बताया कि उपादान राशि का भुगतान किए जाने के आदेश के खिलाफ विभाग ने भोपाल कोर्ट में अपील पेश किया था, जिसे निरस्त कर राशि दिए जाने का निर्णय दिया गया है।

इसी निर्णय के पालन में सहायक श्रमायुक्त ने प्रेमचन्द्र गुप्ता को 1 लाख 85 हजार 561 रुपए, तीरथ प्रसाद को 5 लाख 34 हजार 217, कृष्ण किशोर को 3 लाख 62 हजार 982, सुरेश कुमार को 4 लाख 49 हजार 429 रुपए और प्रमोद कुमार निगम को 4 लाख रुपए 20 हजार 486 रुपए का चेक प्रदान किया है। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र धुर्वे समेत विभागीय कर्मचारी और श्रमिक मौजूद रहे।

Created On :   28 Nov 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story