Satna News: हथियारबंद नकाबपोशों की तलाश में कटनी और उमरिया भेजी गईं पुलिस की 2 टीमें

हथियारबंद नकाबपोशों की तलाश में कटनी और उमरिया भेजी गईं पुलिस की 2 टीमें
विराट नगर में मजिस्ट्रेट के घर डकैती की कोशिश और टीचर के घर में चोरी से अब भी दहशत

Satna News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराट नगर में 30 नवंबर की रात को रामपुर में पदस्थ मजिस्ट्रेट आनंद बागरी के घर में घुसकर डकैती की कोशिश, शिक्षक प्रमोद सोनी के घर में लाखों की चोरी और ज्वेलरी शॉप का ताला तोडऩे की हिमाकत करने वाले हथियार बंद 8 सदस्यीय गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। परंपरागत तरीकों से सुरागरसी के अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तो बदमाशों के आने-जाने के रूट को चिन्हित करने की कोशिश हो रही है।

सीएसपी डीपी सिंह चौहान के नेतृत्व में सक्रिय आधा दर्जन टीमों के प्रयासों से अब तक कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनमें चोरों के मूवमेंट और रूट को ट्रैक किया गया है, तो जुटाए गए तथ्यों के आधार पर एक टीम को कटनी और दूसरे दस्ते को उमरिया रवाना किया गया है। इन इलाकों के आदतन अपराधी पूर्व में संगठित चोरी और डकैती को अंजाम दे चुके हैं, जिन्हें कई बार पकड़ा भी गया है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।

तीन सप्ताह में 8 घर-दुकानों को बनाया निशाना

विराट नगर इलाके में दहशत फैलाने वाले नकाबपोश बदमाशों ने तीन सप्ताह के भीतर मजिस्ट्रेट और शिक्षक समेत 8 घर व दुकानों को टारगेट पर लिया है, हालांकि वारदात सिर्फ एक जगह ही कर पाए। अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के अलार्म बजने और पब्लिक का मूवमेंट होने के कारण आरोपी अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए। गौरतलब है कि गिरोह ने 9 नवंबर की रात को वरिष्ठ पत्रकार निरंजन शर्मा, वन विभाग के अधिकारी आरपी त्रिपाठी, कृषि विभाग के एसडीओ प्रहलाद बागरी समेत 5 घरों में घुसकर चोरी-डकैती का प्रयास किया था, तो वहीं 30 नवंबर की रात को मजिस्ट्रेट व टीचर के आवास एवं आभूषण व्यापारी की दुकान को निशाने पर लिया था।

Created On :   3 Dec 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story