Satna News: ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश लाखों की ज्वेलरी लेकर भागे

ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश लाखों की ज्वेलरी लेकर भागे
नागौद थाना क्षेत्र के पोंडी बाजार में वारदात

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के पोंडी में ग्राहक बनकर आए बाइक सवार दो बदमाश ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हडक़ंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि आभूषण व्यापारी राजन सोनी अपनी पत्नी नेहा सोनी के साथ मिलकर पोंडी चौराहे पर ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे दुकान पर नेहा मौजूद थी, तभी दो युवक उनके पास आए और छोटे बच्चे के लिए लॉकेट दिखाने के लिए कहा। तब महिला ने उन्हें कुछ लॉकेट दिखाए, जिनमें से एक को पसंद कर अलग कर लिया और फिर सोने की अंगूठी देखने लगे। इस दौरान जब महिला का ध्यान दूसरी तरफ गया, तभी दोनों बदमाश काउंटर में रखा आभूषणों का डिब्बा उठाकर भाग निकले और देखते ही देखते बाइक में बैठकर चंपत हो गए।

100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी

यह देखकर महिला ने पहले शोर मचाया और फिर पति को सूचित किया, जिन्होंने दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। तब पुलिस टीम हरकत में आई, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे। ऐसे में अपराधियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर भागते नजर आए हैं।

Created On :   15 Oct 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story