Satna News: मामूली विवाद में बेटे ने डंडे से पीटकर की पिता की हत्या

मामूली विवाद में बेटे ने डंडे से पीटकर की पिता की हत्या
बदखर स्थित टाल मिल में सनसनीखेज घटना, आरोपी हिरासत में

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर स्थित टाल मिल में शराबखोरी के बाद हुए विवाद में युवक ने डंडे से पीटकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भइयन उर्फ गुल्ली मवासी 45 वर्ष, निवासी केल्हौरा, थाना बरौंधा, बीते डेढ़ दशक से बदखर स्थित पटेल टाल मिल में मजदूरी कर रहा था। पिछले कुछ समय से पुत्र रिंकू मवासी समेत उसके कुछ रिश्तेदार यहीं काम करने लगे। भइयन टाल मिल परिसर में ही परिवार के साथ निवास भी करता था। रविवार रात को काम के बाद नशे की हालत में किसी बात पर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया, तब आरोपी रिंकू ने वहीं पड़ा एक डंडा उठाकर पिता पर हमला बोल दिया और उसे बेसुध होने तक पीटा।

जान के डर से कोई बचाने नहीं आया

हल्ला-गोहार सुनने के बावजूद परिवार का कोई सदस्य बचाने नहीं आया। अंतत: जब आरोपी पीछे हट गया, तब रिश्तेदार व अन्य मजदूर कमरे में पहुंचे और अचेत पड़े भइयन को उठाकर आनन-फानन बिरला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने टीआई सुदीप सोनी को घटना से अवगत कराया तो वह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और मृतक का शव जिला अस्पताल की मरचुरी भेजने के साथ आरोपी रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

Created On :   13 Oct 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story