- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाला...
Satna News: घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी बंदी

By - Bhaskar Hindi |15 Oct 2025 2:06 PM IST
रिपोर्ट पर दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई
Satna News: रामपुर बाघेलान पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 3 अक्टूबर को जब 17 वर्षीय लडक़ी घर पर अकेली थी, तब आरोपी जन्मेजय सिंह उर्फ भूरा पुत्र बाल्मीक सिंह पटेल 27 वर्ष, निवासी सोनवर्षा, अचानक घर पर आ धमका और जबरन अंदर घुसकर अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट कर दुष्कर्म किया। मनमानी के पश्चात आरोपी धमकी देकर भाग गया। तब पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और कई दिन बाद हिम्मत जुटाकर 8 अक्टूबर को थाने पहुंची, जहां उसकी रिपोर्ट पर दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, जिसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   15 Oct 2025 2:06 PM IST
Next Story