Satna News: दोस्त के जन्मदिन पर युवक ने कट्टे से चलाई गोली, वीडियो वायरल

दोस्त के जन्मदिन पर युवक ने कट्टे से चलाई गोली, वीडियो वायरल
मोबाइल पर वीडियो बनाकर रील के तौर पर सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर दी।

Satna News: सोशल मीडिया पर रुतबा झाड़ने और दोस्तों के बीच खुद को अलग दिखाने की चाहत युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है। नशाखोरी से लेकर गिरोहबंदी और अवैध हथियारों के प्रति बढ़ते लगाव के चलते ऐसे युवा नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आते हैं। सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार शाम को ही अवैध असलहों की खरीदी-बिक्री में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया, मगर कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही थाना क्षेत्र के अहरी ढोला इलाके में रहने वाले कृष्णा सेन नामक युवक ने ईशू नामक दोस्त के जन्मदिन पर खुलेआम अवैध असलहे से हवाई फायर कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। आरोपी ने न सिर्फ गोली चलाई, बल्कि अपने किसी साथी से मोबाइल पर वीडियो बनाकर रील के तौर पर सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर दी।

तब हरकत में आई पुलिस

देखते ही देखते यह रील तेजी से वायरल होने लगी और पुलिस के पास भी पहुंच गई, जिससे वर्दीधारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन आरोपी और उसके साथियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालकर आरोपी को चिन्हित करते हुए हिरासत में लिया गया है, जिससे पिस्टल अपने दूसरे साथी के पास रखने का खुलासा किया। ऐसे में उक्त आरोपी की खोजबीन शुरू की गई है। सोमवार सुबह तक सभी आरोपियों को पकड़ लिए जाने का दावा पुलिस की तरफ से किया गया है

Created On :   13 Oct 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story