Satna News: मेन सप्लायर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

मेन सप्लायर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस
रिमांड खत्म, जेल भेजे गए पिस्टल के साथ गिरफ्तार 2 आरोपी

Satna News: अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त के साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पर गिरफ्तार किए गए आरोपी मन्नू उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र राघवेन्द्र उर्फ राजवेन्द्र सिंह बघेल 24 वर्ष, निवासी धनखेर, शानू उर्फ संग्राम पुत्र विपिन सिंह 23 वर्ष, निवासी रामपुर चौरासी, को एक दिन की रिमांड खत्म होने पर सिविल लाइन पुलिस ने रविवार शाम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इससे पूर्व पूछताछ में आरोपियों ने हथियारों व कारतूसों की खरीदी-बिक्री के संबंध में कई अहम खुलासे किए, जिनकी तस्दीक करने के साथ रैकेट से जुड़े अन्य बदमाशों को घेरने की दिशा में पुलिस आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही फरार चल रहे हथियारों के सप्लायर सज्जू सिंह परिहार, निवासी अकौना-बरेठिया, थाना नागौद, की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज किए गए हैं।

सोशल मीडिया से रैकेट तक पहुंची पुलिस

गौरतलब है कि मुखबिर से मिली सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश करने वाले आरोपी आदर्श पांडेय पुत्र बबलू उर्फ सत्यनारायण पांडेय 19 वर्ष, निवासी मंदाकिनी विहार कॉलोनी, को गिरफ्तार किया था, जिसके जरिए रैकेट में शामिल प्रबल सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह बैस 20 वर्ष, निवासी गढिय़ा टोला और सोम उर्फ विनीत पुत्र सुशील मिश्रा 18 वर्ष, निवासी सितपुरा, थाना नागौद के माध्यम से प्रमोद सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह बैस 22 वर्ष, निवासी रामपुर चौरासी, आशुतोष उर्फ निहाल पुत्र जय सिंह 23 वर्ष, निवासी दक्षिणी पतेरी, मृगेन्द्र सिंह और संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 4 कारतूस और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं थीं। पांच आरोपियों को शनिवार शाम ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था, जबकि असलहे के साथ गिरफ्त में आए मृगेन्द्र और संग्राम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

Created On :   13 Oct 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story