- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार,...
Satna News: अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार, सप्लायर भी बंदी

Satna News: कोलगवां पुलिस ने अवैध असलहे के साथ रील बनाने वाले युवक समेत कट्टे के सप्लायर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाइक सवार युवक हाथ में कट्टा लहराते दिख रहा था। उक्त वीडियो की जांच के दौरान आरोपी की पहचान रवि मंडल पुत्र चंद्रशेखर मंडल 19 वर्ष, निवासी मेथलापुर, जिला समस्तीपुर-बिहार, हाल टपरिया बस्ती, के रूप में की गई, जिसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 32 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने 2 हजार रुपए में रवि मिस्त्री उर्फ रवि रैकवार पुत्र रमेश रैकवार 22 वर्ष, निवासी धवारी, हाल नई बस्ती, से कट्टा खरीदने का खुलासा किया। उसके बयान पर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   15 Oct 2025 1:53 PM IST