- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हादसा नहीं हत्या थी ड्राइवर की मौत,...
Satna News: हादसा नहीं हत्या थी ड्राइवर की मौत, पुलिस ने मृतक के दोस्त को किया गिरफ्तार

Satna News: नादन में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलने के बाद संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में इलाज के दौरान मृत हुए वाहन चालक अंजनी उर्फ बैलेट पुत्र मोतीलाल लोनी 40 वर्ष, के साथ कोई हादसा नहीं हुआ था, बल्कि शराबखोरी के दौरान हुए विवाद में उसके ही साथी भइयालाल उर्फ भैयन पुत्र गोरेलाल कोल 31 वर्ष, के द्वारा धक्का देकर जमीन पर गिराने के बाद पत्थर से सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाने के कारण हुई थी। नादन-देहात पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी भइयालाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये थी घटना
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर की सुबह अंजनी लोनी काम पर निकला, मगर देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसी बीच तकरीबन 1 बजे पांडेय क्रशर के सामने वह घायल हालत में पड़ा मिला, तो फौरन उसे उठाकर अमरपाटन हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया, लेकिन एसजीएमएच पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी सांसें थम गईं।
शराबखोरी के दौरान विवाद
मृतक के परिजनों ने घटना के अगले ही दिन हत्या का संदेह जताया था। ऐसे में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, मुंह और चेहरे पर किसी चीज से चोट पहुंचाने की बात सामने आई तो संदेह के दायरे में आए मृतक के सभी साथियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी भइयालाल ने गाड़ी चलाने व शराब पीने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने का खुलासा कर दिया।
Created On :   15 Oct 2025 2:26 PM IST