- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद कस्बे के तीन घरों से हजारों...
Satna News: नागौद कस्बे के तीन घरों से हजारों की चोरी

Satna News: नागौद कस्बे के गोपाल टोला में चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि रवि गौतम पुत्र राजेश बिहारी गौतम 52 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-12 गोपाल टोला, बीते 21 अक्टूबर की रात को अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए।
तब देर रात दबे पांव घर में घुसे बदमाशों ने अलग-अलग कमरों की तलाशी लेकर 2 गैस सिलेंडर समेत तांबे और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। इसी तरह रवि के पड़ोसी आनंद प्रकाश बाजपेयी के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने चांदी के सिक्के, भगवान की मूर्तियां और कीमती धातुओं के बर्तन पार कर दिए, तो एक अन्य पड़ोसी दीपक बाजपेयी के घर का ताला चटकाकर हजारों का सामान समेट ले गए।
सीसीटीवी में दिखे बदमाश
अगली सुबह चोरों की करतूत पता चलने पर पीडि़तों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई है। तीनों घरों का मुआयना कर भौतिक साक्ष्य जुटाए गए, तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर कुछ संदिग्धों को चिन्हित भी किया गया है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुराने अपराधियों और हाल-फिलहाल जेल से छूटे बदमाशों से भी पुलिसकर्मी पूछताछ में जुट गए हैं।
Created On :   25 Oct 2025 1:49 PM IST












