- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर में सेंध लगाकर नकदी समेत गहनों...
Satna News: घर में सेंध लगाकर नकदी समेत गहनों की चोरी

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में गुरुवार की रात को चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक पंकज सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल चले गए थे, जबकि उनकी मां और दो बेटियां घर पर थीं।
रात में तीनों लोग बाहर वाले कमरे में सो गईं, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश पीछे की दीवार में सेंध लगाते हुए अंदर घुस गए और पूरे घर की तलाशी लेते हुए अलमारी में रखी 35 हजार नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह जब पंकज की मां और बेटियों की नींद खुली तब चोरी की बात सामने आई, जिसके बाद उन्होंने फोन पर बेटे को सूचित किया। तब मकान मालिक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
Created On :   25 Oct 2025 1:43 PM IST












