- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ब्लाइंड मर्डर का पांचवां आरोपी...
Satna News: ब्लाइंड मर्डर का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से चल रही थी तलाश

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रकरण में तीन माह से फरार चल रहे पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, इस मामले के चार आरोपी पूर्व में ही जेल भेजे जा चुके हैं। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई को कैथा-सलैया गांव से लगे खेत में एक युवक की निर्वस्त्र लाश पड़ी मिली थी, जिसकी पहचान पंकज सिंगरौल पुत्र रामनरेश सिंगरौल 22 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में की गई, जिसकी गुमशुदगी उचेहरा में दर्ज थी।
परिजनों से पूछताछ और जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर बृजेन्द्र कोरी 22 वर्ष, रावेन्द्र कोरी 19 वर्ष, जितेन्द्र सिंगरौल 27 वर्ष, राहुल सिंह भुमिहार 23 वर्ष, को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का खुलासा कर दिया। इस वारदात में शामिल पांचवां आरोपी चंद्रभान पुत्र प्रेम कुमार सिंगरौल 25 वर्ष, निवासी देवार, गिरफ्त में नहीं आया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। अंतत: 24 अक्टूबर की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी से थी रंजिश
पंकज सिंगरौल की हत्या का मास्टरमाइंड बृजेन्द्र कोरी था, जिसके पिता के साथ कुछ साल पहले मृतक ने गाली-गलौज और मारपीट किया था, मगर बृजेन्द्र को यह बात पता नहीं थी। 30 जुलाई की रात जब पंकज दोस्तों के साथ शराबखोरी कर रहा था, तब उसने बातों-बातों में इस घटना का उल्लेख कर दिया, जिससे बृजेन्द्र भडक़ गया और 4 दोस्तों के साथ मिलकर बेदम पिटाई कर पंकज की हत्या कर दी। मर्डर के बाद उसकी लाश को दूर कहीं फेंकने ले जा रहे थे, मगर रोड में वाहनों के आवागमन से घबराकर कैथा-सलैया के पास खेत में फेंककर लौट गए।
Created On :   25 Oct 2025 1:54 PM IST












