- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद कस्बे में 3 घरों में चोरी का...
Satna News: नागौद कस्बे में 3 घरों में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

Satna News: नागौद कस्बे में 3 घरों से एक रात में हजारों के सामान की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीआई अभिषेक पांडेय ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने वार्ड क्रमांक-12 गोपाल टोला में रहने वाले रवि गौतम पुत्र राजेश राजेश बिहारी गौतम 52 वर्ष, आनंद प्रकाश बाजपेयी और दीपक बाजपेयी के घरों को निशाना बनाते हुए कीमती बर्तन, नकदी समेत काफी सामान चोरी कर लिया था। इन वारदातों की शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।
सीसीटीवी से मिला सुराग
घटना स्थल से लेकर नगर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनके जरिए एक संदेही की पहचान राजा कुशवाहा उर्फ अमित पुत्र सुरेश कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी पीपल चौक-नागौद, के रूप में की गई। पहचान होते ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने राजाभइया पुत्र स्वर्गीय रमेश प्रजापति 32 वर्ष, निवासी चटाई मोहल्ला-नागौद, के साथ मिलकर तीन घरों में चोरी का जुर्म कबूल करते हुए कुछ सामान अनुज पुत्र विनोद ताम्रकार 20 वर्ष, निवासी शास्त्री नगर-नागौद को बेचने का खुलासा किया।
तब रविवार सुबह दबिश देकर आरोपी राजाभइया प्रजापति और अनुज ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 35 हजार रुपए का सामान भी बरामद किया गया है। उक्त कार्रवाई में एसआई रंगदेव सिंह, एएसआई अजीत वर्मा, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, महेन्द्र साकेत और आरक्षक सचिन ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   27 Oct 2025 2:04 PM IST












