Satna News: रिमांड खत्म, जेल भेजा गया चोरी के वाहन खरीदने का आरोपी

रिमांड खत्म, जेल भेजा गया चोरी के वाहन खरीदने का आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने वाहन खरीदने का जुर्म कबूल करते हुए कई अहम खुलासे किए

Satna News: चोरी के आधा दर्जन टू-व्हीलर खरीदने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी भोलू उर्फ भोला पुत्र ननकू बंशकार 30 वर्ष, निवासी नारायण तालाब बसोर बस्ती, थाना कोलगवां को एक दिन की रिमांड के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पूछताछ में आरोपी ने वाहन खरीदने का जुर्म कबूल करते हुए कई अहम खुलासे किए, जिनकी तस्दीक की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहित विश्वकर्मा 20 वर्ष, निवासी आजाद चौक, बजरहा टोला और राजपाल रजक 24 वर्ष, निवासी पन्ना, हाल मुख्त्यारगंज को वाहन चोरी की शिकायत पर गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में चोरी किए गए 7 टू-व्हीलर भोला बंशकार को बेचने का खुलासा किया, तो पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर 6 टू-व्हीलर जब्त किए थे, मगर तब आरोपी पकड़ में नहीं आया था।

Created On :   27 Oct 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story