- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भैंस-पड़ा से लोड पिकअप जब्त,...
Satna News: भैंस-पड़ा से लोड पिकअप जब्त, व्यापारी समेत 2 पर अपराध दर्ज

Satna News: मझगवां पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं के परिवहन पर चालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान पमरिया बाबा मंदिर के पास संदिग्ध स्थिति में खड़े पिकअप क्रमांक एमपी 19 जेडएम 6583 की तलाशी ली गई तो उसमें 13 भैंस और पड़ा क्रूरता पूर्वक लोड मिले। आरोपियों ने जानवरों को बुरी तरह रस्सियों से बांध रखा था।
पशु क्रूरता में की गई कायमी
तब वाहन चालक और मालिक नसीम खान पुत्र जहीर अहमद उर्फ जादिर 45 वर्ष एवं क्लीनर नीरज पुत्र लखन उर्फ लखनुआ कोल 32 वर्ष, निवासी मरवा, थाना जैतवारा से मवेशियों की खरीदी-बिक्री व परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए। ऐसे में 10 लाख कीमत के वाहन समेत मवेशियों को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है।
Created On :   26 Oct 2025 3:59 PM IST














