Satna News: किराना गोदाम में भडक़ी आग, 3 दमकलों से की गई पानी की बौछार

किराना गोदाम में भडक़ी आग, 3 दमकलों से की गई पानी की बौछार
पुलिस की सूझबूझ से बची व्यापारी और उनके परिजनों की जान

Satna News: अमरपाटन कस्बे के सतना चौराहे पर स्थित एक किराना गोदाम में अज्ञात कारणों से आग भडक़ गई, जिससे काफी सामान जल गया है। पुलिस ने बताया कि किराना व्यापारी अजीत कुमार जैन थोक व्यापार के लिए काफी सामान अपने गोदाम में जुटाकर रखते हैं और परिवार के साथ गोदाम के ऊपरी हिस्से में बने घर में निवासरत हैं। शनिवार की देर रात को गोदाम में अचानक आग भडक़ गई, मगर किसी को पता नहीं चला।

पुलिस टीम ने धुंआ उठते देखा

तकरीबन ढाई बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब सतना चौराहे पर पहुंची तो गोदाम से धुंआ उठते देखकर फौरन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते को अवगत कराया, जो पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए और फायर ब्रिगेड समेत विद्युत अमले को भी बुलवा लिया। इतना ही नहीं घर में मौजूद व्यापारी और उनके परिजनों को नींद से जगाकर सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

रामनगर-मैहर से भी बुलाए गए दमकल

गोदाम की लंबाई अधिक होने से दमकल वाहन का पाइप आखिर तक नहीं पहुंच पा रहा था, ऐसे में पुलिसकर्मियों ने भी जान जोखिम में डालकर बचाव के प्रयास किए, तो आग की भयावहता को देखते हुए अमरपाटन के अलावा रामनगर और मैहर से भी दमकल वाहन बुलवाए गए, जिनकी मदद से कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया।

Created On :   27 Oct 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story