Satna News: पीछा कर लोको पायलट से मारपीट कर लूटी अंगूठी

पीछा कर लोको पायलट से मारपीट कर लूटी अंगूठी
गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश

Satna News: ड्यूटी से घर लौट रहे रेलवे के लोकोपायलट का पीछा कर कार सवार गुंडों ने बीच सडक़ पर बेरहमी से मारपीट करने के साथ सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली, मगर कोतवाली पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है। हासिल जानकारी के मुताबिक रेलवे में वरिष्ठ सहायक लोकोपायलट के पद पर कार्यरत लक्ष्मी नारायण पुत्र रामलखन पांडेय 31 वर्ष, निवासी पहाड़ीखेरा, जिला पन्ना, हाल उत्तरी पतेरी, थाना सिविल लाइन, शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।

इस दौरान स्टेशन के ठीक सामने वाले रोड से वह लाडली लक्ष्मी पथ पर आने के बाद जैसे ही वह राजेन्द्र नगर गली नंबर-8 के सामने पहुंचे, तभी पीछे से कार क्रमांक यूपी 72 बीपी 1392 से आए 4 गुंडों ने ओवरटेक कर लक्ष्मी नारायण को रोक लिया और बाइक से नीचे खींचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

राहगीरों ने किया बीच-बचाव

आरोपियों ने लात-घूंसों से पिटाई करते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, तभी मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद चारों आरोपी उसकी सोने की अंगूठी और पर्स छीनकर भाग गए। कार सवार गुंडों की करतूत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, तो वहीं पीडि़त अब भी दहशत में है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3/5 के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है, मगर किसी को गिरफ्तार नहीं किया, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उक्त कार सवार बाइक से ओवरटेक किए जाने से आग बबूला हो गए थे।

Created On :   27 Oct 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story