- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रंगदारी मांगने की 2 वारदातों में...
Satna News: रंगदारी मांगने की 2 वारदातों में वांटेड आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

Satna News: अड़ीबाजी के अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 2 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों प्रकरणों में 4 युवक पूर्व में पकड़ लिए गए थे, जबकि 2 अभी तक फरार हैं।
केस-1
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पहली घटना 3 जनवरी 2025 को अजय कुमार पांडेय 44 वर्ष, निवासी बैंक कॉलोनी-सिद्धार्थ नगर के साथ घटित हुई थी, जिसमें बिरला साइडिंग के पास 4 बदमाशों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगे और मना करने पर डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना की शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया, लेकिन आदित्य उर्फ अंकित पुत्र अब्बू रजक 19 वर्ष, निवासी अजवाइन, जिला मैहर, हाल सिद्धार्थ नगर, फरार हो गया। अंतत: 10 महीने की तलाश के बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी आदित्य रजक को सोमवार सुबह बदेरा में दबिश देकर पकड़ लिया गया।
केस-2
दूसरी घटना 4 मई 2025 को सनी पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता के साथ नईबस्ती-भल्ला डेयरी फार्म के पास घटित हुई थी, जहां युवक को रोककर 4 नकाबपोश बदमाशों ने पैसे मांगे और मना करने पर प्राणघातक हमला किया था। इस घटना की रिपोर्ट मिलने पर कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई और गणेश नगर-नईबस्ती निवासी मोहित पांडेय को पकड़ लिया गया, लेकिन उसके तीन साथी सुमित पाठक, साहिल गुप्ता और सिब्बू उर्फ तुषार पुत्र स्वर्गीय राकेश गौतम 25 वर्ष, निवासी गणेश नगर-नईस्बती, फरार हो गए। अंतत: 6 महीने बाद मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर आरोपी तुषार गौतम को भी पकड़ लिया गया। हालांकि साहिल और सुमित अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं।
Created On :   28 Oct 2025 1:10 PM IST












