- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गिरफ्त में आए युवक पर जानलेवा हमले...
Satna News: गिरफ्त में आए युवक पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने अड़ीबाजी और हत्या की कोशिश के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि राजीव पुत्र रमेश चौधरी 22 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी, काफी समय से रीवा रोड में एक दुकान पर काम करता है। 25 अक्टूबर को जब वह काम पर जा रहा था तभी दुकान के पास दो लडक़ों ने रास्ता रोककर पैसे मांगे और मारपीट करने लगे।
तब वह किसी तरह बचकर भाग निकला और कुछ देर बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली की तरफ जाने लगा, मगर जैसे ही सर्किट हाउस शराब दुकान के पास पहुंचा तो आरोपी सौरभ ठाकुर समेत कई लडक़ों ने राजीव को घेर लिया। आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अपराध पंजीबद्ध कर हमलावरों की तलाश प्रारंभ कर दी।
48 घंटे में पकड़े गए 3 युवक
वीडियो के जरिए शिनाख्त करने के साथ मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी जुटाते हुए 48 घंटे के अंदर प्राणघातक हमले में शामिल आरोपी प्रशांत उर्फ अनुज पुत्र अविनाश तिवारी 21 वर्ष, निवासी खजुरी टोला, को पकड़ लिया गया, जिसकी निशानदेही पर ऋषभ पुत्र विश्वनाथ द्विवेदी 22 वर्ष, निवासी नंदहा, थाना नागौद और बाबू पुत्र राजू सेन 22 वर्ष, निवासी बगहा, को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि मुख्य आरोपी सौरभ ठाकुर समेत अन्य आरोपी पकड़ में नहीं आए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   28 Oct 2025 1:33 PM IST












