Satna News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
तबीयत बिगडऩे पर महिला को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

Satna News: जसो थाना क्षेत्र के चुनहा निवासी प्रिया पति रवि गुप्ता 26 वर्ष, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तबीयत बिगडऩे पर महिला को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां परिजन की सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया।

मां ने लगाया दहेज प्रताडऩा का आरोप

यह खबर लगने पर जिला अस्पताल पहुंची मृतिका की मां सावित्री गुप्ता ने दामाद और उसके परिजनों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताडि़त करने का आरोप लगा दिया। महिला ने दावा किया है कि जुलाई 2018 में विवाह के कुछ समय बाद से ही कम दहेज लाने की बात पर प्रिया को प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसको लेकर कई बार सामाजिक और पारिवारिक रूप से हस्ताक्षेप किया गया, लेकिन स्थिति नहीं बदली। कुछ समय पहले पुश्तैनी जमीन नहर में फंसने पर उन्हें मुआवजा मिला था, जिसके बाद से पति रवि 5 लाख की मांग करने लगा और मना करने पर मारपीट शुरू कर दिया। इसी वजह से उसकी हालत बिगड़ी और जान चली गई।

पति ने कहा हार्ट संबंधी समस्या थी

वहीं प्रिया के पति रवि ने दहेज प्रताड़ना की बात से इंकार करते हुए कहा कि पत्नी को हार्ट संबंधी बीमारी थी, तीन महीने पहले उसका ऑपरेशन भी कराया था, मगर रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने लगी, लिहाजा हॉस्पिटल लाए, मगर जान नहीं बचा पाए।

Created On :   28 Oct 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story