- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- युवक के हत्यारों की तलाश में...
Satna News: युवक के हत्यारों की तलाश में छापेमारी जारी, हिरासत में आधा दर्जन संदेही

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत गल्ला मंडी मोड़ पर सोमवार की रात को एक दुकान से गुटखा खरीद रहे 23 वर्षीय प्रियंकार त्रिपाठी पुत्र पवन कुमार, की चाकुओं से गोदकर हत्या और उसके छोटे भाई मयंकार त्रिपाठी 22 वर्ष, एवं शोभित पांडेय पिता राजू पांडेय 17 वर्ष, निवासी नईबस्ती, को बुरी तरह जख्मी करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मंगलवार रात तक आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है। इसके अलावा घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर घटनाक्रम के साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। इस बीच मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में मृतक प्रियंकार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन लाश लेकर चले गए।
ऑटो चलाता था मृतक
गौरतलब है कि मूलत: बांदा जिले के रहवासी प्रियंकार और उसके परिजन बढ़इया टोला में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। मृतक और उसका छोटा भाई किराये पर ऑटो चलाने का काम करते थे। इस वारदात से पूरा परिवार गहरे शोक और सदमे की हालत में पहुंच गया है, तो वहीं पुलिस के लिए भी यह मामला बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है।
Created On :   29 Oct 2025 1:03 PM IST












