- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 5 लाख 40 हजार के गांजा से लोड कार...
Satna News: 5 लाख 40 हजार के गांजा से लोड कार जब्त, युवक गिरफ्तार

Satna News: कोलगवां पुलिस ने 5 लाख 40 हजार के गांजा से लोड कार को जब्त कर एक आरोपी को पकड़ लिया, मगर अंधेरे का फायदा उठाकर महिला भाग निकली, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को आईटीआई बसोर बस्ती के पास गांजा की बड़ी खेप का सौदा होने की खबर लगने पर दबिश दी गई तो बस्ती के बाहर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 2803 संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी। इस दौरान पुलिस जीप की आवाज सुनते ही एक महिला आगे वाली पैसेंजर सीट से उतरकर तेजी से बस्ती की तरफ भाग निकली, जिसका पीछा किया गया, मगर वह पकड़ में नहीं आई।
शिकंजे में फंसा ड्राइवर
हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए ड्राइवर सीट पर मौजूद युवक को घेर लिया। उसकी पहचान सुनील पुत्र अच्छेलाल बंशकार 20 वर्ष, निवासी लोढउता, थाना बरगढ़, जिला चित्रकूट (यूपी), हाल आईटीआई बसोर बस्ती, के रूप में की गई, तो कार की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट में एक बोरी के अंदर 36 किलो गांजा बरामद हो गया, जिसकी कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए निकाली गई।
अपराध दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश तेज
इसी के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी सुनील को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं पूछताछ में आरोपी ने गांजा की तस्करी और बिक्री में चुनटी बंशकार नामक महिला समेत कई अन्य आरोपियों के नाम उगले हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई 10 लाख की कार को भी जब्त किया है।
देहात में मादक पदार्थ के साथ एक बंदी
मैहर जिले के नादन-देहात थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर टीआई रेनू मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बरहिया गांव में दबिश देकर आरोपी विजय पुत्र जीवनलाल जायसवाल 40 वर्ष, को 800 ग्राम गांजा के साथ पकड़ लिया, जिसकी कीमत 8 हजार रुपए निकाली गई। आरोपी के खिलाफ शराब और गांजा की तस्करी एवं अवैध बिक्री के कई मामले पूर्व से दर्ज हैं, जिसको देखते हुए आरोपी विजय को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Created On :   29 Oct 2025 2:00 PM IST












