- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 6 माह से फरार पॉक्सो एक्ट के 4...
Satna News: 6 माह से फरार पॉक्सो एक्ट के 4 आरोपी गिरफ्तार

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी की मदद करने के मामले में 6 माह से फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से कई महीने पहले एक नाबालिग लापता हो गई थी, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई और मई 2025 में उसे दस्तयाब कर आरोपी सूरज तिवारी को पकड़ लिया गया। अपने बयान में पीड़ित ने आरोपी युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का खुलासा किया।
जांच के बाद बढ़े 4 नाम
जांच में ही यह बात सामने आई कि नाबालिग के साथ हुए घटनाक्रम में आरोपी सूरज के परिजन ऋषभ मिश्रा पुत्र नरेन्द्र कुमार 24 वर्ष, निवासी लिलहा, थाना रामपुर बाघेलान, रामकृष्ण पुत्र भइयालाल तिवारी 53 वर्ष, विपिन उर्फ विष्णु पुत्र रामदर्शन तिवारी 34 वर्ष और अजय उर्फ बालगोविंद पुत्र मइयादीन तिवारी 25 वर्ष, निवासी रौड़, ने उसकी मदद की थी, जिस पर एफआईआर में चारों के नाम सह आरोपियों के तौर पर बढ़ा दिए गए, मगर जब पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो आरोपी फरार हो गए, तभी से उनकी तलाश चल रही थी। अंतत: 6 महीने की खोजबीन के बाद आरोपियों को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Created On :   29 Oct 2025 1:19 PM IST












