Satna News: आदिवासियों की रैली से डेढ़ घंटे बंद रहा स्टेट हाइवे का यातायात, जारी होगी नोटिस

आदिवासियों की रैली से डेढ़ घंटे बंद रहा स्टेट हाइवे का यातायात, जारी होगी नोटिस
स्थानीय प्रशासन संगठन प्रतिनिधियों को नोटिस जारी किए जाने की तैयारी में है।

Satna News: वन भूमि से बेदखल किए जाने के विरोध में बुधवार को आदिवासी संगठन जयस ने मझगवां तहसील में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली के कारण सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे-11 में करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय प्रशासन संगठन प्रतिनिधियों को नोटिस जारी किए जाने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक मझगवां तहसील के बरौंधा रेंज में पट्टा होने के बाद भी आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल किए जाने की वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जयस संगठन के बैनर तले आदिवासियों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। यह रैली चितहरा मोड़ से तहसील कार्यालय तक निकाली गई, जिसमें करीब पांच सौ से अधिक प्रदर्शनकारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी मझगवां तहसील में एसडीएम महिपाल सिंह और तहसीलदार हिमांशु शुक्ला से मिले और बताया कि बरौंधा और मझगवां रेंज में पट्टा होने के बाद भी आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल किया जा रहा है। इस कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।

जमीन में बैठकर सुनी समस्या

मझगवां तहसील परिसर में प्रदर्शनकारी जमीन में बैठकर नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम महिपाल सिंह और तहसीलदार हिमांशु शुक्ला भी जमीन पर बैठ गए और उनकी समस्याओं को सुना। मझगवां एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि बरौंधा रेंज में काबिज वन भूमि से हटाए गए आदिवासियों के पट्टों की जांच के लिए रेंजर, तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की एक टीम जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह की समस्या और भी है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। हालांकि इस संबंध में एसडीएम श्री सिंह ने गुरुवार को वन और राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

आदिवासी संगठन को शांतिपूर्ण रैली के लिए अनुमति दी गई थी। रैली के कारण स्टेट हाइवे में यातायात बाधित हुआ, इसके लिए नोटिस जारी की जा रही है। बेदखल किए गए आदिवासियों के पट्टों की जांच के लिए टीम काम कर रही है।

महिपाल सिंह, एसडीएम मझगवां

Created On :   30 Oct 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story