Satna News: सूने घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी समेत चोरों ने उड़ाई लाइसेंसी राइफल

सूने घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी समेत चोरों ने उड़ाई लाइसेंसी राइफल
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें दौड़ाई गई हैं।

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत पेप्टेक सिटी के एक सूने आवास का ताला तोडक़र चोरों ने चांदी के आभूषण समेत लाइसेंसी राइफल चोरी कर ली, जिससे शहर में हडक़ंप मच गया है, वहीं खबर लगते ही पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मकान नंबर 66 में रहने वाले गोकुल प्रताप सिंह 50 वर्ष, विगत दिनों अपने परिवार के साथ बाहर चले गए थे।

इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को धावा बोल दिया। चोरों ने मेन गेट समेत अंदर के सभी कमरों, आलमारी और लॉकर के ताले चटकाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित अलमारी में रखी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल भी चोरी कर ली।

पड़ोसियों से मिली खबर

गुरुवार की सुबह जब पड़ोसियों ने गोकुल प्रताप सिंह के घर के मेन गेट का ताला टूटा देखा तो फौरन फोन पर उनसे संपर्क कर चोरी की सूचना दी, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस से संपर्क किया। तब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए भौतिक साक्ष्य जुटाए और चोरी गए सामान की जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया। अब तक की पड़ताल में कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें दौड़ाई गई हैं।

Created On :   31 Oct 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story