पन्ना की उथली हीरा खदान में मिला 26.11 कैरेट का हीरा

पन्ना की उथली हीरा खदान में मिला  26.11 कैरेट का हीरा
पन्ना पन्ना की उथली हीरा खदान में मिला 26.11 कैरेट का हीरा

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पन्ना जिले की पटी स्थित उथली हीरा खदान से २६.११ कैरेट का जैम क्वालिटी का नायाब हीरा मिला है। दुर्लभ हीरों में शामिल हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड रूपए से भी अधिक की आंकी जा रही है। हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि तुआदार सुशील कुमार शुक्ला पिता स्वर्गीय मैयादीन शुक्ला निवासी किशोरगंज बडा बाजार पन्ना द्वारा हीरे को जिला हीरा कार्यालय में आज सोमवार २२ फरवरी की दोपहर को जमा कराया है। हीरा पाने वाले ४७ वर्षीय युवक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि हीरा कार्यालय से उथली हीरा खदान संचालन के लिए पट्टा प्राप्त करने के बाद वह बडे भाई राजकिशोर शुक्ला के साथ खदान की खुदाई करवा रहे थे। खदान खोदने के बाद निकली चाल धोने के बाद सूखने के लिए बिछाया गया उसी दौरान बिनाई के वक्त हीरा नजर आया जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कर जिला कलेक्टर से उसकी पावती रसीद प्राप्त की है। सुशील शुक्ला ने बताया कि वह करीब २० साल से समय-समय पर हीरा खदान लगा रहे थे और उन्हें पहली बार हीरा मिला है। वह अपने परिवार के साथ अपने भाई-बहिनों की मिलने वाली राशि से मदद कर सकेंगे क्योंकि  परिवार के ज्यादातर भाई-बहिनों और उनके परिवार की स्थिति बेहद ही खराब है।

Created On :   22 Feb 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story