- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- गढ़ाकोटा में सुनार नदी में डूबने से...
गढ़ाकोटा में सुनार नदी में डूबने से 3 सगी बहनों की मौत
डिजिटल डेस्क सागर। सुनार नदी में मंगलवार की सुबह तीन बहिनों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। एक ही परिवार की तीनों बहिनों की एक साथ मौत से मातम छाया हुआ है।जानकारी लगते ही थाना गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यु आपरेशन शुरू किया। कुछ समय के प्रयास के बाद एक-एक कर तीनों बच्चियों के शवों को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा में भेजा गया।
भाई के साथ गईं थीं नहाने
मृत बच्चियों के पिता परसोत्तम पटैल ने बताया कि वे सब लोग सोयाबीन काटने गये थे। बच्चियाँ घर में अकेली थी। मृत बच्चियों में पूनम 7 वर्ष, काजल 5 वर्ष, खुशबू साढे तीन वर्ष शामिल हैं। थाना गढाकोटा में मर्ग कायम कर लिया गया है। थाना प्रभारी कलचुरी के अनुसार पुरषोत्तम पटेल की बेटियां भाई की बेटी के साथ नहाने गई थी। मौके पर भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, कांग्रेस नेता कमलेश साहू आदि पहुँचे। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद और शासन से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
Created On :   15 Oct 2019 8:01 PM IST