रिकॉर्ड में 3 मौतें, मुक्तिधाम में कोविड से एकड्ड भी अंत्येष्टि नहीं - इधर 54 मिले नए कोरोना संक्रमित

3 deaths in record, not even a funeral from Kovid in Muktidham - 54 new corona infected found here
रिकॉर्ड में 3 मौतें, मुक्तिधाम में कोविड से एकड्ड भी अंत्येष्टि नहीं - इधर 54 मिले नए कोरोना संक्रमित
रिकॉर्ड में 3 मौतें, मुक्तिधाम में कोविड से एकड्ड भी अंत्येष्टि नहीं - इधर 54 मिले नए कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दूसरी लहर में जहाँ हैल्थ बुलेटिन और मुक्तिधामों में कोविड प्रोटोकॉल से हुए संस्कारों के आँकड़ों में भारी अंतर देखा गया,ड्ड वहीं अब स्थिति उल्टी नजर आ रही है। रविवार को प्रशासनिक रिकॉर्ड में कोरोना से 3 मौतें दर्ज की गईं, इधर चिन्हित मुक्तिधामों में एक भी शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से नहीं किया गया। ऐसे में लोग प्रशासन द्वारा जारी किए गए आँकड़ों पर फिर से प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि न तो पहले और न ही अब, वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। इधर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5766 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 54 नये मरीज मिले, वहीं स्वस्थ होने पर 201 व्यक्तियों को डिस्चार्ज िकया गया है। जिसके बाद रिकवरी रेट 97.43 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 660 हो गये हैं। 

Created On :   7 Jun 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story