- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- घाट में डूबे 3 युवक, 2 के शव मिले,...
घाट में डूबे 3 युवक, 2 के शव मिले, 1 की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क, सीधी। रविवार को सोन नदी के भंवरसेन घाट पर पिकनिक मनाने गए रीवा के रहने वाले तीन युवक डूब गए। डूबे हुए तीन युवकों में से 2 के शव पुलिस व गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया है। नदी से बरामद शव में एक अमिताभ अंसारी तो दूसरे का नाम राजा अंसारी और तीसरे का नाम साहिल बताया गया है।
गौरतलब है कि रविवार की शाम घाट पर रीवा से कुछ युवक पिकनिक मनाने आए जिनमें से 3 युवक पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व गोताखोरों द्वारा देर शाम तक लापता युवकों की तलाश की जाती रही किंतु जयादा अंधेरा होने के कारण कोई नहीं मिला। रात के समय तलाशी का कार्यक्रम रोक दिया गया था लेकिन, सोमवार सुबह फिर नदी में शव की तलाश शुरू की गई। पुलिस व गोताखोरों की टीम ने सुबह अमिताभ अंसारी का शव बरामद कर लिया और कुछ देर बाद राजा अंसारी का शव मृत अवस्था में मिला।
नदी में डूबे तीसरे युवक साहिल का शव बड़ी मुश्किल से दोपहर बाद मिला। इस तरह पुलिस व गोताखोर द्वारा चलाये गये रेस्क्यू आपरेशन में 24 घंटे पहले नदी में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब ही कि भंवरसेन घटना को लेकर रामपुर नैकिन थाना पुलिस के साथ चुरहट एसडीओपी, पुलिस अधीक्षक सीधी व एसडीएम चुरहट, तहसीलदार रामपुर नैकिन लगातार शव की खोजबीन कराने में लगे रहे हैं। रात के समय अंधेरे के कारण भले ही रेस्क्यू टीम को सफलता न मिल पाई हो किंतु दिन में चलाये गए अभियान के बाद एक-एक कर तीनों शव बरामद कर लिये गये हैं।
Created On :   4 Sept 2017 10:30 PM IST