4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत -  वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंंचे , गांव में मातम

4 children died due to drowning in the pond - senior officials reached the spot, mourning in the village
 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत -  वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंंचे , गांव में मातम
 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत -  वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंंचे , गांव में मातम

डिजिटल डेस्क बमीठा । राजापुरवा बमीठा के पड़का तालाब में आज अपरांह एक साथ चार  बच्चों की डूबने से मौत हो गई । घटना की खबर मिलते हंी जिला के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहंंच गए थे । बताया गया है कि अतुल पिता राजेन्द्र असाटी उम्र 12 साल, अबताफ पिता नईम खान उम्र 13 साल, आनंद पिता संतोष साहू जगदीश पिता हरप्रसाद साहू दोनों की उम्र 12 साल सभी निवासी बमीठा  दिन में 12 बजे करीब तालाब  नहाने गए थे तीन 3: 30 बजे कुछ लोगों ने तालाब में एक मासूम का शव उतराते देखा । जब घाट पर देखा गया तो तीन अन्य बच्चों के कपड़े उतरे रखे थे । घटना का अंदेशा लगते ही गांव वालों ने तालाब में उतर कर के अन्य तीन मासूम बच्चों की खोज की । एक साथ चार मासूम बच्चों के शव की खबर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई गांव में मातम छा गया । इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरे  क्षेत्र में मातम फैल गया नईम खान हरप्रसाद लखेरा के इकलौते चिराग थे।
 

Created On :   12 May 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story