4 दबंगों ने जनपद सदस्य के पुत्र पर किया हमला, बुरी तरह घायल 

4 domineering attacked the son of a district member, badly injured
 4 दबंगों ने जनपद सदस्य के पुत्र पर किया हमला, बुरी तरह घायल 
 4 दबंगों ने जनपद सदस्य के पुत्र पर किया हमला, बुरी तरह घायल 

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में ढोलक बजाने वाले को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कुटिया गांव निवासी सूर्य प्रताप सिंह ने रामायण पाठ में ढोलक बजाने के लिए दूसरे गांव से एक युवक को बुलाया था। रामायण पाठ समाप्त होने के बाद कुटिया निवासी जनपद पंयायत सदस्य भूरी बाई पटेल का पुत्र मुकेश पटेल ढोलक बजाने वाले को अपने साथ अपने घर ले जाने लगा। इसी बात को लेकर सूर्यप्रताप और मुकेश के बीच विवाद हो गया। गांव वालों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। रविवार की सुबह मुकेश पटेल घर में ढोलक बजवाने के लिए फिर से ढोलक वाले को लेने गया। तभी उसके उपर सूर्य प्रताप सिंह, भुन्नू राजा, बीरुराजा, और पंचम सिंह ने कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमले में घायल मुकेश का कहना है कि ढोलक बजाने वाले को उसने बुलाया था। लेकिन मारपीट करने का भय दिखाकर सूर्यप्रताप सिंह उसे अपने साथ ले गए थे। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बमीठा थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत का कहना है कि मारपीट करने वाले चारों लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।
 

Created On :   16 Dec 2019 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story