तेलंगाना: आदिलाबाद कस्बे में पानी-पुरी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार

40 children become ill after eating water puri in Telangana
तेलंगाना: आदिलाबाद कस्बे में पानी-पुरी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार
तेलंगाना: आदिलाबाद कस्बे में पानी-पुरी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के आदिलाबाद कस्बे में सोमवार रात पानी-पूरी खाने से कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। बीमार हुए बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच की है। इन सभी का उपचार हैदराबाद से लगभग 300 किलोमीटर दूर राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है।

रिम्स के निदेशक बलराम बनोथ ने कहा कि दो बच्चों की हालत गंभीर, लेकिन नियंत्रण में है। बाकी बच्चे खतरे बाहर हैं। इनकी हालत सुधरने में 24 घंटे लग सकते हैं।

पुलिस के मुताबिक, खुर्शीद नगर और सुंदराया नगर के बच्चों ने सड़क किनारे एक रेहड़ी पर बिकती पानी-पूड़ी खाई थी। खाने के बाद उन्हें उल्टियां आने लगीं। तीन बड़े बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। बीमार होने वाले बच्चों की संख्या धीरे-धीरे 40 तक पहुंच गई। इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि रेहड़ी पर पानी-पूड़ी बेचने वाले ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Created On :   26 May 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story