- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 50 girls of Higher Secondary to be given Para Military Force training
दैनिक भास्कर हिंदी: हायर सेकेंड्री की 50 छात्राओं को दी जाएगी पैरा मिलिटी फोर्स की ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क कटनी । शिक्षा विभाग द्वारा हायर सेकेंड्री स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा। जिले से ऐसी 50 छात्राओं का चयन कर उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग ने हायर सेकेंड्री स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत 17 साल से अधिक आयु की छात्राओं की सूची मांगी है। प्रशिक्षण के लिए छात्राओं का चयन पैरामिलिट्री फोर्स के मापदंडों के अनुसार ही किया जाएगा। चयनित छात्राओं को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में इस तरह की ट्रेनिंग देने की तैयारी की है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पहले छात्राओं की शारीरिक क्षमता का परीक्षण होगा। इसमें चयनित छात्राओं की लिखित परीक्षा होगी और जो छात्राएं दोनों में उत्तीर्ण होंगी उनका सिलेक्शन प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
फैक्ट फाइल-
-प्रथम चरण में उत्कृष्ट विद्यालय, सिविल लाइन, मॉडल स्कूल, एनकेजे एवं वेंकट वार्ड हासे स्कूल की छात्राएं चयनित होंगी।
-14 अक्टूबर को शारीरिक क्षमता का परीक्षण होगा।
-अगले दिन 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी।
-लिखित परीक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स पैटर्न का पेपर तैयार किया जाएगा।
इनका कहना है
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 50 छात्राओं को पैरामिलिट्री फोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण एक साल तक चलेगा। शहरी क्षेत्र के हायर सेकेंड्री स्कूलों में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्राओं की सूची मंगाई गई है। शारीरिक क्षमता में पासआउट छात्राओं की लिखित परीक्षा ली जाएगी और उसमें चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- अभय जैन, प्रभारी समन्वयक रमसा
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात