- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ममेरे भाई के साथ गर्भवती प्रेमिका...
Katni News: ममेरे भाई के साथ गर्भवती प्रेमिका से गैंगरेप, रास्ते से हटाने 300 फुट गहरी खाई में फेंका
- कटनी से इलाज के बहाने दमोह लाया था शादीशुदा प्रेमी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
- जबेरा पुलिस की सूचना पर कटनी की माधवनगर पुलिस ने देर शाम दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, बनवार/दमोह/ कटनी। जबलपुर की सीमा से सटे सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के माला पौड़ी लिंक रोड पर हुई एक अमानवीय घटना में शदीशुदा प्रेमी ने अपनी 7 माह की गर्भवती प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए पहले ममेरे भाई के साथ मिल कर दुष्कर्म किया। इसके बाद रास्ते से हटाने के लिए 300 फुट गहरी खाई में फैंक दिया। आरोपी कई घंटे निगरानी करते रहे कि कहीं जिंदा तो नहीं बच गई।
पीडि़ता अपनी जान बचाने रात भर बगैर हलचल के दुबकी रही। सोमवार सुबह सूर्योदय के साथ बांदकपुर से आ रहे दर्शनार्थियों को देख पीडि़ता बाहर निकली और मदद मांगी। लोगों ने उसे पहले जबेरा अस्पताल पहुंची, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवती की हालत गंभीर देख जिला अस्पतल में भर्ती कराया गया है। जबेरा के बीएमओ डॉ. डीके राय के मुताबिक मेडिकल चेकअप में पीडि़ता 7 माह की गर्भवती पाई गई है।
इधर जबेरा पुलिस की सूचना पर कटनी की माधवनगर पुलिस ने देर शाम दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। माधवनगर थाने में रविवार 13 जुलाई की रात को पीडि़ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मॉं ने दर्ज कराई थी। एसडीओपी (तेंदूखेड़ा) देवी सिंह राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़ता के कथनों के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, जिनमें दो आरोपी पवन पिता लक्ष्मण बर्मन खेर मोहल्ला, नेपाली नगर, माधव नगर कटनी व निगम रैकवार डूमर थाना नोहटा शामिल हैं। दोनों को कटनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नशीला पदार्थ खिलाकर गैग रेप
घटना के सबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी के माधवनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती को उसका प्रेमी पवन बर्मन अपने मामा के लडक़े निगम रैकवार के साथ बाइक पर माझंदा बाकल होते रविवार शाम 5 बजे तेलनघाटी पहुंचा। वहां इन्होंने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में गैग रेप किया। उसके बाद उसे मारपीट की और अधमरी हालत में 300 फीट गहरी खाई में धकेल दिया।
युवती को रात्रि 12 बजे के करीब होश आया तो देखा दोनों आरोपित घाटी के ऊपर बाइक लिए खड़े थे और यह देख रहे थे कि कहीं युवती जिंदा तो नहीं बच गई। दोनों युवकों के डर से युवती पूरी रात बिना कोई हलचल किए और असहनीय दर्द को पीते हुए घाटी के नीचे झाडिय़ों छुपी रही।
पहले झिझके, फिर की मदद
सुबह भोर होते ही घायल युवती हिम्मत जुटाते हुए सडक़ पर आई। इसी दौरान सुबह करीब 6.३० बजे बांदकपुर से दर्शन कर लौट रहे पौड़ी सरपंच की गाड़ी को युवती ने हाथ देकर रोका। खून से सनी युवती को देख सरपंच मदद की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे और झिझक रहे थे। तभी उन्हें घाटी से आते हुए पोड़ी गांव के उजियार चौधरी दिखाई दिए। दोनों ने युवती से बात की तो उसने अपनी साथ घटी घटना बताई।
युवती के हाथ, पैर व चेहरे पर गहरे घाव थे। उन्होंने दर्द से कराहती युवती को पानी पिलाया और हिम्मत बंधाई। इसके बाद सिंग्रामपुर निवासी भाईसाब पटेल की गाड़ी से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए। माधवनगर (कटनी) टीआई अभिषेक चौबे के अनुसार रविवार रात 12 बजे पीडि़ता की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी।
सोमवार को जबेरा थाना पुलिस द्वारा पीडि़त युवती के कथनों के आधार पर बताए गए संदेहियों को घर से सोते हुए हिरासत में लिया है। अभिरक्षा में दोनों से पूछताछ हो रही है। केस डायरी आने पर आगे कार्रवाई होगी।
Created On :   15 July 2025 1:53 PM IST