Madhya Pradesh News: कटनी में अवैध खनन के मामले में दलित को पीटा, मुंह पर भी किया पेशाब, पुलिस ने इन धाराओं में केस किया दर्ज

कटनी में अवैध खनन के मामले में दलित को पीटा, मुंह पर भी किया पेशाब, पुलिस ने इन धाराओं में केस किया दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी में अवैध खनन का विरोध एक दलित युवक कर रहा था। उस युवक को दबंगों ने पीटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके मुंह में पेशाब तक कर दी है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। यह घटना जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पीड़ित ने दी ये जानकारी

पीड़ित ने बीते गुरुवार को कटनी जिले के एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां पर उसने एसपी को आवेदन दिया, जिसमें उसने जानकारी दी है कि 13 अक्टूबर की शाम अपने खेत में पहुंचा। उसके बाद उसने पास की पहाड़ी रमगढ़ पर अवैध रेत खनन होते देखा, जिसके बाद उसने उसका विरोध किया था।

उसने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर गांव की भाटिया में मुरम खोद रहे राम बिहारी हल्दकार ने युवक को जातिसूचक गालियां दीं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गईं। उसी शाम को पीड़ित अपनी मां के साथ वापस घर की तरफ आ रहा था। लेकिन गांव के मुक्तिधाम के पास उसे सरपंच रामानुज पांडेय, बेटा पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और उनके कुछ दोस्तों ने रास्ते में रोक लिया। फिर इन सभी ने युवक पर लात-घूंसों और रॉड से हमला बोल दिया।

पीड़ित युवक ने बताया कि जब मेरी मां ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी गाली-गलौज दी गई और धक्का-मुक्की की। पिटाई के दौरान युवक निचे गिर गया था। फिर सरपंच के बेटे पवन पांडेय ने पीड़ित युवक के मुंह में पेशाब कर दी। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

क्या बोले सरपंच?

सरपंच राम अनुज पांडे ने कहा कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगे है वह निराधार हैं। उस युवक के साथ न तो मारपीट की गई और ना ही उसके मुंह में पेशाब किया गया। किसी प्रकार का कोई अवैध काम नहीं किया जा रहा था, बल्कि पंचायत भवन के लिए पुराई का काम किया जाना था। इसी के लिए मुरम का खनन किया जा रहा था। हमें बदनाम करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

एएसपी डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने जानकारी दी है कि इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।

Created On :   17 Oct 2025 2:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story